पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Thursday, December 22, 2011

रिश्वतखोर रेंट कलेक्टर किरण बोडस रिश्वत लेते गिरफ्तार!

नप्र॥ मंुबई, ऐंटि करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बीएमसी के रेंट कलेक्टर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम किरण बोडस है और वह शिवाजी नगर में एम (ईस्ट) वॉर्ड ऑफिस में कार्यरत है। एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, गोवंडी के शिवाजी नगर में रहने वाली एक महिला के घर का छप्पर अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद महिला ने उसकी मरम्मत का काम शुरू किया। इस बीच अपने आप को बीएमसी कॉलोनी और फोटोपास ऑफिसर बताने वाले दाभाडे नामक अधिकारी ने मरम्मत काम के संबंध में बीएमसी से लिए गए इजाजत की जानकारी मांगी। महिला के पास इजाजत नहीं मिलने पर दाभाडे ने उसे आरोपी किरण बोडस के ऑफिस में आने को कहा। जब महिला रेंट कलेक्टर बोडस के ऑफिस में गई तो, उसने बिना इजाजत घर मरम्मत करने पर महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के बदले दस हजार रुपये रिश्वत मांगी। हालांकि महिला ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई। जिसके बाद दोनों के बीच 5 हजार रुपये में मामला तय हो गया। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर बोडस को रंगे हाथ पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।-नव भारत टाइम्स, 22 Dec 2011, 0400 hrs IST

No comments:

Post a Comment

Followers