पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Sunday, March 4, 2012

पट्टे की मिसल बनाने की एवज में ग्राम सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

भीलवाड़ा। आमली ग्राम पंचायत व पीपली ग्राम पंचायत के कार्यवाहक सचिव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पट्टे की मिसल बनाने की एवज में बिचौलियों से 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीमसिंह बीका ने बताया कि शुक्रवार शाम सूचना मिली कि ग्राम पंचायत सचिव लखन लाल शर्मा ने कुम्हारिया निवासी महादेव उर्फ शंकरलाल पिता भैरूलाल गुर्जर से पट्टे की मिसल बनाने की एवज में 7 हजार रूपए की राशि कुम्भा सर्किल स्थित शिव शक्ति कॉफी सेन्टर पर संचालक श्यामलाल सुवालका को देने की बात कही। इस पर एसीबी की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिचौलिये की कुम्भा सर्किल स्थित शव शक्ति कॉफी सेन्टर नामक दुकान पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर एसीबी कार्यालय पर लाकर रात भर पूछताछ की और सचिव की रिश्वतखोरी का भांडा फूट गया। SUNDAY, 04 MARCH 2012 03:१९ स्त्रोत : प्रात: काल

No comments:

Post a Comment

Followers