पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Saturday, November 19, 2011

फर्जी चिकित्सक दिनेश कुमार राजौरा को एक साल की कैद व जुर्माना!

नई दिल्ली, सुंदरनगरी में क्लीनिक खोलकर अवैध रूप से इलाज करने वाले एक फर्जी चिकित्सक को तीसहजारी कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट द्वारा सुनाई गई दो साल कैद की सजा को घटाकर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएस राठी ने एक साल में तब्दील कर दिया है। अदालत ने फर्जी चिकित्सक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

पेश मामले में ड्रग इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने 10 जुलाई 1985 को सुंदर नगरी स्थित राजौरा क्लीनिक में छापा मारा था। वहां बिना लाइसेंस के दिनेश कुमार राजौरा को एलोपैथी चिकित्सा की प्रैक्टिस करते हुए पाया गया। इस संबंध में दिनेश कुमार राजौरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया था। तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट ने दिनेश कुमार को 27 अगस्त 2011 को दो साल कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ दिनेश ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसएस राठी की अदालत में याचिका दायर की थी।-Jagran, 19.11.11

No comments:

Post a Comment

Followers