पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Friday, November 18, 2011

रिश्वतखोर-जेई धर्मबीर रंगेहाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद| एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने हूडा सेक्टर-2 स्थित एक मकान से एक जेई को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद विजिलेंस के इंचार्ज जगत सिंह के मुताबिक पलवल निवासी संदीप गोयल ने हूडा सेक्टर-2 में एक मकान बनाया हुआ है।

उन्होंने विजिलेंस फरीदाबाद में शिकायत में आरोप लगाया था कि उनसे कंप्लीशन सर्टिफिकेट की एवज में हूडा विभाग का जेई धर्मबीर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है, लेकिन 12 हजार रुपये में उनकी बात हो गई है। विजिलेंस की टीम ने संदीप गोयल को नोटों पर पाउडर लगा कर दे दिया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार पलवल राकेश शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्रवाई अमल में लाई गई। 

गुरुवार को जेई ने उनसे उनके ही मकान पर आकर सर्टिफिकेट देने की बात कही। वह उनकी कोठी पर पहुंचे। जैसे ही जेई धर्मबीर ने रिश्वत के 12 हजार रुपये हाथ में लिए तो उसी दौरान विजीलेंस की टीम ने छापा मारकर जेई को रंगे हाथों पकड़ लिया। इंचार्ज जगतसिंह के मुताबिक उनके हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ रंग गए। उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।स्त्रोत/साभार-नवभारत टाइम्स-एक संवाददाता, रिश्वत लेने के आरोप में जेई रंगेहाथ गिरफ्तार, 18 Nov 2011, 0400 hrs IST,

No comments:

Post a Comment

Followers