पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Thursday, November 17, 2011

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

देवरीबंगला। ग्राम देवरी पटवारी हल्का नं 7 में पदस्थ पटवारी रामकुमार वैदे को मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे उसके कार्यलय में एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रायपुर की टीम ने छह सौ रूपये लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी पटवारी ने देवरी (सुरसुली) निवासी सागर देवांगन पिता नवलकिशोर देवांगन से जमीन का पर्चा व प्रमाणीकरण के एवज में पैसे की मांग की थी, जिसकी शिकायत सागर ने 23 सितंबर को एसीबी कार्यालय रायपुर में दर्ज कराया था।

रिश्वत मांगने की पुष्टि के लिए विभाग ने सागर को एक टेप रिकार्डर दिया था जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि सही पाए जाने पर 15 नवंबर को केमिकल पाउडर वाला नोट देकर पटवारी कार्यालय भेजा एवं टीम निगरानी करते रही। इस दौरान सागर ने केमिकल युक्त नोट पटवारी को दे दिया। पटवारी द्वारा नोट गिनकर पेंट के दाहिने जेब में रखते ही एसीबी टीम ने उसे घटनास्थल पर ही धर दबोचा।

नोट के सिरियल नं को टीम द्वारा मिलान किया गया जो वहीं नोट थे जो टीम द्वारा दिए गए थे। इसके बाद पटवारी के हाथ धुलाने पर रंग गुलाबी हो गया। पटवारी को रंगे हाथ पकड़वाने वाले सागर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी पिंकी देवांगन के नाम से 55 डिसमिल प्लॉट मार्च में खरीदा था। स्त्रोत/साभार : पत्रिका डोट कॉम, १५.११.११

No comments:

Post a Comment

Followers