पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Thursday, November 17, 2011

घूस लेते गिरफ्तार हुए सहायक अभियंता सुशील पांडे

देहरादून| रुद्रप्रयाग सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता को रिश्वत के 10 हजार रुपए लेते हुए विजिलेंस की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी सुशील पांडे पर आरोप है कि वे स्कूल निर्माण कराने वाले ठेकेदार से अंतिम बिल भुगतान की एवज में 90 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। जिसके एवज में वे एडवांस के दस हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार हुए है। वहीं बाकी रकम बिल पेमेंट के बाद मिलनी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर देर रात देहरादून लाया गया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना है। रुद्रप्रयाग के जिला शिक्षा अधिकारी पर भी सह आरोपी होने के आरोप हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी विजिलेंस बृजेंद्र कुमार जुयाल ने बताया है कि मेदनपुर गांव निवासी लक्ष्मण सिंह सजवाण ने मेदनपुर गांव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण कराया था। इसके लिए नौ लाख रुपये मंजूर किए गए थे। लक्ष्मण सिंह को 7 लाख 82 हजार रुपए मिल गए जबकि बाकी रकम विभाग ने रोक रखी थी। और जब बाकी के रकम के लिए लक्ष्मण सिंह ने सहायक अभियंता सुशील पांडे से संपर्क किया तो उसने परियोजना/शिक्षा अधिकारी श्यामलाल आर्य के पास भेजा। आरोप है कि पांडे और आर्य ने मिलकर बिल पास करने के लिए पांच-पांच प्रतिशत कमीशन (45-45 हजार रुपए) मांगे थे। इस पर पांच-पांच हजार रुपए एडवांस व बाकी बिल पेमेंट के बाद देने की बात तय हुई थी।


लक्ष्मण सिंह के शिकायत पर सोमवार को विजिलेंस इंस्पेक्टर राकेश सिंह कोटनाला और गोविंद सिंह रावत के निर्देशन में दो टीमें रुद्रप्रयाग पहुंची। एसपी जुयाल ने बताया कि शिक्षा अधिकारी आर्य ने लक्ष्मण सिंह को उनके हिस्से की रकम सहायक अभियंता सुशील पांडे को देने को कहा था और पहले से तैयार योजना के तहत जैसे ही लक्ष्मण सिंह ने सहायक अभियंता के कार्यालय में पांडे को रिश्वत के 10 हजार रुपए दिए वहां पहुंची विजिलेंस टीम ने पांडे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। स्त्रोत/साभार : प्रादेशिक डेस्क, एनएनआई,  ०१.११.११

No comments:

Post a Comment

Followers