पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619

Sunday, January 22, 2012

जेईएन मलखान सिंह के यहां मिली करोड़ों की संपत्ति

बांसवाड़ा. जलसंसाधन विभाग के एक जेईएन के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार को छापा मार कर करोड़ो की संपत्ति जब्त की। दिनभर चली जांच में करोड़ो रु. की संपत्ति व भूखंडों संबंधी इकरार नामे के कागजात मिले। 

विभाग के आईजी टी सी डामोर के निर्देश पर धरियावाद में जल संसाधन विभाग के जेईएन मलखान सिंह के बांसवाड़ा स्थित निवास पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में दल पहुंचा और उन्होंने छापे की कार्रवाई प्रारंभ की। जांच दल ने मलखान सिंह के लिंक रोड स्थित पुल के समीप स्थित राज इंटरप्राइजेज, राज फर्नीचर, राज सर्विस सेंटर प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। एसीबी को जेईएन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी।-दैनिक भास्कर, जयपुर पेज-१३, दिनांक : २२.०१.१२

No comments:

Post a Comment

Followers