मधुबनी। निगरानी की टीम द्वारा जाल बिछाकर सोमवार की सुबह कचहरी स्थित सर्वे कार्यालय में छापामार सर्वे कार्यालय के अनुसेवक विमल कुमार झा व अनाधिकृतकर्मी पवन कुमार चौधरी को ६००० हजार रुपये रंगे हाथ गिरफ्तार किया । कार्यालय के खुलते ही एक २३ वर्षीय अनजान युवक कार्यालय में प्रवेश कर ६ हजार रुपये कर्मचारी के हाथों में जैसे ही दिया कि पीछे से सादी वर्दी में आए निगरानी टीम के सदस्यों ने दोनों को पक़ड़ लिया । टीम दोनों को लेकर मुजफ्फरपुर रवाना हो गई । कचहरी में उपस्थित लोगों ने बताया कि सर्वे कार्यालय के कर्मचारी राज कुमार राम के बदले पवन कुमार चौधरी वर्षों से सर्वे कार्यालय का कार्य देखता था । स्त्रोत : प्रेस नोट डोट इन ०६.१२.११
भ्रष्टाचार, मिलावट, कालाबाजारी, शोषण, उत्पीडन, अत्याचार, मनमानी, गैर-बराबरी, भेदभाव, नाइंसाफी आदि गैर-कानूनी कुकृत्यों तथा अपनी पदस्थिति का दुरूपयोग करने वालों को बेनकाब करती निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र आवाज़-बेनकाब.कॉम!
पीलिया :-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 8561955619
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment